इस बार नए iphone 16 मे हमे Ai का फीचर्स मिलने वाला है।

iPhone 16 मे हमे नया पावरफुल चिपसेट A18 मिलने वाला है, यह चिपसेट 6 कोर सीपीयू के साथ आता है।

iPhone 16 series के चार मॉडल को लांच किया गया है. iPhone 16, iphone 16 Plus, iphone 16 Pro, और iphone 16 Pro Max. 

आईफोन 16 के प्रीऑर्डर आप 13 सितंबर से कर सकते हैं। 

एप्पल का दावा है कि आईफोन 16 में आने वाला प्रोसेसर आईफोन 15 की तुलना में 30% अधिक तेज है

कंपनी का कहना है कि आईफोन 16 में 27 घंटे तक वीडियो चलने की क्षमता है वही साथ ही आईफोन 16 प्रो में 33 घंटे तक वीडियो चलाई जा सकती है।

आईफोन 16 का में कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 12 मेगापिक्सल का है. 

iPhone 16 मे 6.1 इंच की डिस्प्ले देखने को मिलेगी, वही iphone 16 Plus मे 6.7 इंच की डिस्प्ले मिलेगी। 

 iphone 16 & iphone 16 Plus मे 2000nits की पीक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी।

iPhone 16(128GB) - 79,900/- iPhone 16(256GB) - 89,900/- iPhone 16(512GB) - 1,09,900/-