SSC CPO Result 2024 : SSC CPO की परीक्षा देने वाले विद्यार्थी के लिए खुश खबरी। कर्मचारी चयन आयोग SSC ने Delhi Police और CAPF मे Sub inspector का Result जारी कर दिया।
SSC CPO Result 2024: SSC CPO भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 4 मार्च से 28 मार्च तक भरे गए थे। इसके बाद एसएससी CPO CBT Tier 1 का आयोजन 27, 28 और 29 जून को किया गया था । कर्मचारी चयन आयोग द्वारा एससी को भर्ती का रिजल्ट 2 अगस्त को जारी कर दिया है। जिन अभ्यर्थियों ने SSC CPO एग्जाम दिया है वह अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं । SSC CPO के रिजल्ट के साथ ही कर्मचारी चयन आयोग ने कट ऑफ भी जारी कर दी है।
SSC CPO के 4187 0पदो के लिए कुल 12 लाख छात्रों ने परीक्षा दी थी। जो रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और उनका इंतजार अब खत्म हुआ।
SSC CPO RESULT 2024 का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी आ गई है । SSC CPO रिजल्ट और Cut off 2 सितंबर को जारी कर दी गई है । SSC CPO Result कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर PDF के रूप में जारी किया गया है । जिसमें अभ्यर्थी का रोल नंबर, नाम, पिता का नाम और जन्म तिथि दी गई है । SSC CPO रिजल्ट के साथ इसकी कट ऑफ लिस्ट भी जारी की गई है जिन अभ्यर्थियों ने SSC CPO का एग्जाम दिया है वह अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
SSC CPO Result 2024 चेक करने की प्रक्रिया निम्नलिखित है:
- कर्मचारी चयन आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.gov.in/ पर जाएं।
- Home Page पर “रिजल्ट” सेक्शन पर क्लिक करें।
- SSC CPO Result 2024″ के लिंक पर क्लिक करें।
- रिजल्ट की पीडीएफ फाइल आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगी।
- अपना रोल नंबर और नाम डाल कर अपना रिज़ल्ट चेक करें।
- रिजल्ट देख कर प्रिंटआउट निकाल कर सुरक्षित रखे।
SSC CPO Result important link
Download Paper 1 Result | Male ! Female |
Cutt off | Click Here |