RRB-NTPC-Recruitment-2024
RRB NTPC Recruitment 2024

RRB NTPC Recruitment 2024: रेलवे के 11588 पदों पर निकली भर्ती

RRB NTPC Recruitment 2024: रेलवे में सरकारी नौकरी का इंतजार कर रहे विद्यार्थियों के लिए बड़ी खुशखबरी आ गई। RRB NTPC ने भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर लिया है। रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने NTPC के लिए 11000 से अधिक पदों पर भर्ती निकली है।

RRB NTPC Recruitment 2024 Important Dates

Railway NTPC Recruitment 2024: RRB NTPC Vacancy के लिए ऑनलाइन आवेदन 14 सितंबर 2024 से शुरू होकर 13 October 2024 तक अंडरग्रैजुएट विद्यार्थियों के लिए। और ग्रेजुएट विद्यार्थियों के लिए 21 सितंबर 2024 से शुरू होकर 20 अक्टूबर 2024 तक चलेंगे । Railway NTPC Vacancy में आवेदन करने के लिए इच्छुक विद्यार्थी Railway NTPC की ऑफिशल वेबसाइट Indian railways.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं ।

RRB NTPC Vacancy Details

Railway NTPC के लिए पदों की संख्या 11,588 रखी गई है। इनमें से अंडरग्रैजुएट लेवल के लिए कुल 3445 पदों पर और ग्रेजुएट लेवल के लिए 8113 पदों पर भर्ती निकाली गई है।

RRB NTPC Vacancy Details: ग्रेजुएट लेवल
Post NameTotal Post
Goods Train Manager3,144
Chief Commercial cum Ticket Supervisor1,736
Senior Clerk cum Typist732
Junior Account Assistant cum Typist1,507
Station Master994
RRB NTPC Vacancy Details: अंडरग्रेजुएट लेवल
Post NameTotal Post
Commercial cum Ticket Clerk2022
Accounts Clerk cum Typist361
Junior Clerk cum Typist990
Trains Clerk72
RRB NTPC Application Fee

Railway NTPC भारती के लिए आवेदन करने वाले विद्यार्थि जो SC/ST/ESM/EBC/PWD/Female Category में आते हैं उनके लिए 250 रुपए Fees रहेगी। वही General/EWS/OBC Category वालो के लिए आवेदन शुल्क 500 रहेगी।
जो विद्यार्थी CBT परीक्षा में उपस्थित होंगे उनके ₹100 काटकर ₹400 बैंक में वापस कर दिए जाएंगे।

CategoryFee
SC/ST/ESM/EBC/PWD/Female250
General/EWS/OBC500
RRB NTPC Qualification

RRB NTPC भर्ती में आवेदन करने वाले विद्यार्थियों किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय संस्थान से बैचलर डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

RRB NTPC Age Limit

Railway NTPC भर्ती के लिए विद्यार्थी की उम्र 18 वर्ष से 33 वर्ष होनी चाहिए। उम्र की गणना 01/01/2025 के आधार पर की जाएगी। Age Relaxation से संबंधित जानकारी के लिए Railway Official Notification पढ़े।

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here
Official WebsiteClick Here
Telegram LinkClick Here

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *