हाल के दिनों में ICC T20 World Cup का क्रेज हर जगह फैल गया है। T20 World Cup यादगार बनाने के लिए लोग कुछ ना कुछ कर रहे हैं. इसी बीच एक उदयपुर के कलाकार इकबाल सक्का ने दुनिया की सबसे छोटी T20 World Cup ट्रॉफी बनाई है, जो पूरी तरह से सोने से बनी है।
उदयपुर के स्वर्णकार डॉ. इकबाल सक्का ने क्रिकेट के प्रति अपने जुनून को साझा किया है। डॉ. इकबाल सक्का ने कहा 1 जून 2024 वेस्टइंडीज व अमेरिका की मेजबानी में होने जा रहे से ICC T20 World Cup मैच सीरीज में सुपर टीम के रूप में भारत की विजयी हो। यह जीत T20 प्रारूप में भारत की श्रेष्ठता को दर्शाएगी और पूरी दुनिया इसे देखेगी।
उन्होंने PM Narendra Modi और खेल मंत्रालय को एक पत्र भेजा है, जिस पत्र में उसने कहा की तीन बार ट्रॉफी जीतने वाली टीमों को उनकी शानदार उपलब्धियों के लिए सम्मानित किया जाना चाहिए।
डॉ. इकबाल सक्का ने तीन T20 World Cup ट्रॉफी बनाई है, हर ट्रॉफी का वजन मात्र 0.500 मिलीग्राम है।
इन ट्रॉफी को तैयार करने में 7 दिन का समय लगा है। इन सभी ट्रॉफी को लैंस की सहायता से ट्रॉफी में विकेट बोल को सपस्ट रूप से देखा जा सकता है.
ये दुनिया के सबसे हल्की और सबसे छोटी T20 World Cup ट्रॉफी हैं.