Bahraich News: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान हुए बवाल ने अब एक बड़ा रूप ले लिया है। सोमवार सुबह-सुबह फिर एक बार फिर से बहराइच में आगजनी और भारी तोड़फोड़ करी गई। साथ ही घरों में और दुकानों में भी तोड़फोड़ की गई। एक अस्पताल और वाहनों में भी आग लगायी गई।

ग्रामीण क्षेत्रों चंदपैया और कबड़ियापुरवा गांव में भी आग लगाई गई। कई घर को भी जला दिया गया। वाहनों भी आग लगा दि गई. CCTV फुटेज के आधार पर 30 उपद्रवी हिरासत में लिया गया हैं। CM Yogi Adidyanath के निर्देश पर एसीएस होम एवं एडीजी लॉ एंड ऑर्डर मौके पर पहुंचे हैं। छह कंपनी पीएसी बहराइच भेजी गई हैं।

Bahraich Violence News
Bahraich News: युवक की मौत से भड़का गुस्सा कम होने का नाम नहीं ले रहा है। रोड पर कारों को फूंका जा रहा है। लोग लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर गए हैं। उधर, परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार करने से इनकार कर दिया है। परिजन कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
न्यूज़ चैनल ANI के अनुसार, रामगोपाल मिश्रा की हत्या के बाद लोग भड़क गए। भीड़ हाथ में लाठी लेकर भारी संख्या में सड़क पर उतर आए । बाइक शोरूम कार और एक अस्पताल में आगजनी और तोड़फोड़ की गई है। दुकानों और वाहनों में भी आग लगा दी गई। यूपी के सीएम योगी ने दंगाइयों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं। साथ ही अफवाह फैलाने वालों लोगो पर भी कड़ी कार्रवाई होगी । सीएम योगी ने हत्यारो को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है ।

मुख्य आरोपी सलमान सहित 30 लोग गिरफ्तार
बहराइच में दुर्गा मुर्ति विसर्जन के दौरान हिंसा करने वाले मुख्य आरोपी सलमान समेत कई लोगों पर FIR की गई। लोगो दुवारा आरोपियों को फांसी देने के नारे देर रात सड़कों पर गूंजते रहे।
क्या है पूरा मामला
एक गाने को लेकर पूरा विवाद शुरू हुआ था. विवाद के बाद दूसरे समुदाय के लोगो ने पथराव शुरू कर दिया। इससे दुर्गा माँ प्रतिमा खंडित हो गई फिर पूजा समिति के सदस्यों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया तो दूसरे समुदाय के लोग ने रामगोपाल मिश्रा को गोली मार दी।रामगोपाल मिश्रा को बचाने उतरे राजन भी गंभीर रूप से घायल हो गए।

इस घटना के बाद शहर में सभी जगह माँ दुर्गा प्रतिमा विसर्जन रोक दिया गया। मामला की गभीरता को बढ़ता देख छह थानों की पुलिस व पीएसी तैनात कर दी गई। महराजगंज कस्बे में पहुंचने पर कस्बा निवासी सोनार अब्दुल हमीद बेटे सबलू सरफराज व फहीम के साथ मौके पर पहुंचे और गाली गलौज शुरू कर दी।
Bahraich News Live
पूजा समिति सदस्यों का आरोप है कि मौके पर एसओ मौजूद नहीं थे। प्रदर्शन शुरू होने पर पुलिस ने उल्टा विसर्जन में शामिल लोगों पर ही लाठीचार्ज करना दिया, जिस कारण सभी लोगो में भगदड़ मच गई.
DJP प्रशांत कुमार ने बताया फ़िलहाल हालात पर काबू पाने के लिए ADJ जोन गोरखपुर केएस प्रताप कुमार और DIJ रेंज देवीपाटन अमरेंद्र प्रताप सिंह को भेजा गया है।

पहले गाली गलौज और फिर पथराव
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महसी तहसील के लोग प्रतिमा विसर्जन के लिए शांति पूर्वक जा रही थे । महराजगंज कस्बे में पहुंचने पर कस्बा निवासी सोनार अब्दुल हमीद अपने बेटे सबलू, सरफराज व फहीम के साथ मौके पर पहुंचकर गाली गलौज शुरू कर दी। प्रतिमा के साथ चल रहे सभी लोगों ने जब इसका विरोध किया तो भग्तो पर छतों से पथराव शुरू कर दिया । इसके बाद विसर्जन रोक समिति सदस्यों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। आरोप है कि इस दौरान हमीद व उनके साथ मौजूद हजारों की भीड़ मौके पर पहुंची और उपद्रव शुरू कर दिया।
- Jio Hotstar : प्रीमियम कंटेंट भी है फ्री, जाने यूजर को क्या मिलेगा फायदाJoin Whatsapp Group Jio Hotstar ने भारतीय OTT बाजार में एक धमाकेदार एंट्री की है। Jio Hotstar Jiocinema और Disney+Hotstar से मिलकर एक नया…
- 12 Lakh income Tax Free : क्या 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं,15 लाख कमाने वालों को कितना टैक्स देना होगा ? सम्पूर्ण जानकारी12 Lakh Income Tax Free : वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने हाल ही में इनकम टैक्स से जुड़ी एक बड़ी घोषणा की है। इसके…
- SSC GD Admit Card Download 2025 : SSC Gd Admit Card 2025 Sarkari ResultSSC GD Admit Card Download 2025: SSC GD भर्ती के लिए यदि आपने भी आवेदन किया है तो आपका एडमिट कार्ड का इंतजार हुआ…
- महाकुंभ मेले में हुआ बड़ा हादसा : भगदड़ में 30 की मौत, 60 घायलप्रयागराज: महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के दिन एक बड़ा हादसा हुआ। मंगलवार और बुधवार को रात्री संगम तट पर भगदड़ मच गई जिसमे…
- RRB Group D Recruitment 2025 Online FormRRB Group D Recruitment 2025 : रेलवे भर्ती बोर्ड ने रेलवे के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई हैं।…